जल्द शुरू होगी बाजरे व धान की सरकारी खरीद- जेपी
उन्होंने कहा कि इस बार 6-7 लाख मिट्रीक टन बाजरे की ख़रीद एमएसपी पर होगा और बाक़ी बाजरे की ख़रीद भावांतर योजना के तहत होगी। उन्होंने कहा कि इस बार भावांतर योजना में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी और किसी ने की तो एफ़आइआर दर्ज होगी।
भिवानी || हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि इस बार DAP खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही कहा कि जल्द बाजरे व धान की सरकारी ख़रीद होगी और भावांतर योजना में किसी में गड़बड़ी की तो FIR दर्ज होगी। बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद वो मीडिया से मुख़ातिब हुए और किसानों के मुद्दों व समस्याओं के साथ फसलों की ख़रीद व मुआवज़े की जानकारी दी। सबसे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कामना की कि पीएम मोदी की उम्र लंबी हो और वो ज़्यादा से ज़्यादा समय देश की सेवा करें। इसके बाद उन्होंने कहा कि 20 सितंबर के पास बाजरे व धान की ख़रीद शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस बार 6-7 लाख मिट्रीक टन बाजरे की ख़रीद एमएसपी पर होगा और बाक़ी बाजरे की ख़रीद भावांतर योजना के तहत होगी। उन्होंने कहा कि इस बार भावांतर योजना में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी और किसी ने की तो एफ़आइआर दर्ज होगी। इस बार आधे हरियाणा में सुखे व आधे में बाढ़ आने को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इसको लेकर श्रतिपुर्ति पॉर्टल बनाया गया था। जिसकी भी फसल या मकान में हानि हुई, उसका आँकलन हो चुका है। जल्द पैसा लोगों के खाते में भेजा जाएगा। वहीं गेहूं व सरसों की बिजाई के समय खाद को लेकर होने वाली हाहाकार को लेकर कहा कि अभी खाद कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से पर्याप्त खाद की माँग की गई है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों की समस्याओं व माँग को लेकर हर तरह के समाधान का दावा किया है। ऐसे में देखना होगा कि फ़ैसलों की ख़रीद व व्यवस्था तथा बिजाई के साथ मुआवज़े को लेकर किसान कितनी राहत महसूस करते हैं या फिर हाहाकार मचती है।