चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को साजिश के तहत भेजा गया जेल : सुनैना चौटाला

कैथल के निकाय चुनाव मैदान मे इनेलो प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची , उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर बूथ पर मजबूत हैं हम डोर टू डोर जा रहे हैं और चौधरी देवी लाल जी की नीतियों के बारे में लोगों को बता रहे हैं |

चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को साजिश के तहत भेजा गया जेल : सुनैना चौटाला

Kaithal (Vipin Sharma Bhardwaj) || कैथल के निकाय चुनाव मैदान मे इनेलो प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची सुनैना चौटाला ने रणदीप सुरजेवाला पर टिप्पणी करते हुए कहा  कि उनको राजस्थान से राज्यसभा में भेजना दर्शाता है कि हरियाणा में कांग्रेस खत्म है | उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर बूथ पर मजबूत हैं हम डोर टू डोर जा रहे हैं और चौधरी देवी लाल जी की नीतियों के बारे में लोगों को बता रहे हैं और आने वाले छोटे सरकार ही आने वाली बड़ी सरकार को तय करती है |महिलाओं के लिए घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इनेलो की सरकार आती है तो हम 60 साल से कम महिलाओं के लिए 1500 रुपए महीना देने का काम करेंगे ताकि उनको महंगाई से थोड़ी निजात मिल सके |


बीजेपी के दिग्गज नेता निकाय प्रचार में लगे हुए हैं इस पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि यह नेता उस समय कहां थे जब किसान आंदोलन चल रहा था जो केवल किसान आंदोलन ही नहीं था बल्कि जन आंदोलन भी बन चुका था , करोना के समय भी यह नेता अपने घरों में बैठे थे, और किसान नेता अभय चौटाला उस समय लोगों के बीच में थे मंडियों में थे बाजारों में थे किसानों के बीच में थे और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से गुहार लगा रहे थे |

सुनैना चौटाला ने कहा कि आने वाले चुनाव में इनेलो के आगे ना तो कांग्रेसी आएगी नहीं भारतीय जनता पार्टी |
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से चालबाजी करके चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को फंसाया गया है ताकि अभय चौटाला चुनाव में कोर्ट कचहरी के चक्कर में उलझे रहें परंतु चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने यह संदेश दिया है कि मेरा कार्यकर्ता अब चार गुना शक्ति के साथ काम करेगा |