Narela : BJP चुनाव प्रचार में पहुंचे , Sapna Choudhary , Manoj Tiwari , Ravi Kishan ....
कानून बनाने के बाद भी भाजपा मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने में नाकाम रही है। हालांकि उन्होंने बाद में इस बात को कवर भी किया कि दूसरे तरीकों से वो मुस्लिम को प्रतिनिधित्व देते रहते हैं। नरेला में की गई इस सभा में कई बार जय श्री राम के नारे भी लगे। कहीं न कहीं वर्ग विशेष से अपील करने में ये सहायक सिद्ध हो, लेकिन असर कितना होगा वो तो 11 फ़रवरी यानी मतगणना के दिन ही पता चलेगा। फिलहाल नरेला में कांटा अभी भी टक्कर का बना हुआ है।

नरेला : चुनावी मंच पर बाहरी दिल्ली के नरेला पहुंचे मनोज तिवारी और सपना चौधरी , बीजेपी प्रत्याशी नील दमन खत्री के लिए किया वोट अपील, समर्थकों का उमड़ा हुजूम, लगे जय श्री राम के नारे , मुस्लिम टिकटी पर बोले मनोज तिवारी, नहीं देते वोट तो क्यों दे टिकट ,.... दिल्ली में चुनाव प्रचार अब अपने आखरी दौर में हैं और तमाम हस्तियां चुनाव प्रचार में उतर रही है। बात करें बाहरी दिल्ली के नरेला की, तो नरेला से बीजेपी प्रत्याशी नील दमन खत्री के लिए जनता से अपील करने पहुँचे। मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए सपना चौधरी ने नरेला को विकास में नंबरवन बनाने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की। भाजपा के समर्थकों के साथ साथ सपना चौधरी के चाहने वाले भी बड़ी संख्या में पहुंचे जिससे वहाँ हजारों की संख्या में भीड़ देखी गई। बीजेपी की तरफ मुस्लिम को टिकट ना दिए जाने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि मुस्लिम वोट नहीं देते इसलिए टिकट नहीं दिया जाता।
कहीं न कहीं मनोज तिवारी ये मान चुके हैं की तीन तलाक जैसे मुद्दे पर कानून बनाने के बाद भी भाजपा मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने में नाकाम रही है। हालांकि उन्होंने बाद में इस बात को कवर भी किया कि दूसरे तरीकों से वो मुस्लिम को प्रतिनिधित्व देते रहते हैं। नरेला में की गई इस सभा में कई बार जय श्री राम के नारे भी लगे। कहीं न कहीं वर्ग विशेष से अपील करने में ये सहायक सिद्ध हो, लेकिन असर कितना होगा वो तो 11 फ़रवरी यानी मतगणना के दिन ही पता चलेगा। फिलहाल नरेला में कांटा अभी भी टक्कर का बना हुआ है।