दिल्ली सत्र न्यायालय की परीक्षा जींद में फ़ोन के जरिये ऑनलाइन बैठकर करवाई जा रही थी पास
हरियाणा के जींद में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आज दिल्ली जिला सत्र न्यायालय में कुछ पदों की परिक्षा है जो परीक्षा दो सत्रों में है जो इस सम्बन्ध में गावं काकडोद के खेतों में कृष्ण वासी काकडोद के खेत में बने मुर्गी फार्म के साथ लगते घर में पेपर लीक व सोल्व करने वाले गिरोह के काफी सदस्य मौका पर मोजूद है तथा कृष्ण ने अपने घर की छत पर एंटिना वाला बडा वाई-फाई लगा रखा है।

Jind Crime (Parmjeet Pawar) || हरियाणा के जींद में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आज दिल्ली जिला सत्र न्यायालय में कुछ पदों की परिक्षा है जो परीक्षा दो सत्रों में है जो इस सम्बन्ध में गावं काकडोद के खेतों में कृष्ण वासी काकडोद के खेत में बने मुर्गी फार्म के साथ लगते घर में पेपर लीक व सोल्व करने वाले गिरोह के काफी सदस्य मौका पर मोजूद है तथा कृष्ण ने अपने घर की छत पर एंटिना वाला बडा वाई-फाई लगा रखा है। गिरोह के सदस्य वहीं बैठकर मोबाईल व ब्लयूटुथ से पेपर सोल्व कर रहे हैं इस गिरोह का सरगना अशोक पुत्र वजीर वासी काकडोद जो स्वयं को हरियाणा पुलिस का सिपाही बताता है तथा उसने अपना नकली पुलिस का पहचान पत्र बनवा रखा है। यह गिरोह सक्षम परिक्षार्थियों की जगह असक्षम परिक्षार्थियों को मोटी रकम लेकर पेपरांे में पास करवाते हैं तथा गिरोह सक्षम परिक्षार्थियों व प्रशासन के साथ धोखा घडी व छल कर रहे हैं। जिस सूचना पर थाना प्रभारी उचाना द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट नम्बर 60 दिनांक 28.02.2021 धारा 420 आई.पी.सी व 66 आई.टी एक्ट थाना उचाना में दर्ज करके अगामी कार्यवाही अमल में लाई गई।